(*7*)राजस्थान में रेप पीड़िता नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके में रेप पीड़िता एक नाबालिग (Rape sufferer minor woman) ने सात माह के मृत बच्चे को जन्म दिया है. पीड़िता के साथ रेप की वारदात बीती होली से पहले हुई थी. पीड़िता को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी उसके गर्भवती (Pregnant) होने का पता चला. पढ़ें क्या है पूरा घटनाक्रम.
(*7*)
(*7*)Source link