Entertainment TOP-5: सुनील पाल भावुक होते हुए कहते हैं, ‘वो मेरे गुरु हैं. मेरे लिए तो वो हमारे कॉमेडी के मुखिया हैं, बड़े भाई हैं और बहुत प्यार करते हैं वो हम सब जूनियर्स से.. बहुत रिस्पेक्ट करते हैं सारे सीनियर्स की. हम लोग आज उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. राखी के दिन उनकी बहनें और देशभर की तमाम बहनें उनके लिए प्रार्थना कर रही हैं. ईश्वर जल्द से जल्द उन्हें होश में लाए. डॉक्टर कह रहे हैं कि जह वो होश में आएंगे तभी अगला ट्रीटमेंट होगा.’
Source link