सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में चूरू का हिस्ट्रीशीटर अरशद खान गिरफ्तार: पंजाब के मशहूर सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Musewala homicide case) के तार राजस्थान के चूरू जिले से जुड़ रहे हैं. मूसेवाला को मारने के लिये शूटर्स जिस गाड़ी में सवार होकर गये थे वह चूरू जिले से गई बताई जा रही है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में चूरू के सरदारशहर थाने के हिस्ट्रीशीटर अशरद खान को चूरू सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार (Historysheeter Arshad Khan arrested) किया है. पढ़ें ताजा अपडेट.
Source link