Rajasthan News: लॉरेंस गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi) ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के वकील हस्तीमल सारस्वत (Advocate Hastimal Saraswat) को धमकी दी है. लेटर के बारे में वकील सारस्वत का कहना है कि धमकी भरे पत्र में मूसावाला जैसा हश्र करने की धमकी दी गई है.लेटर में जीबी और एलबी भी लिखा है जैसे सलमान खान को मिले धमकी भरे पत्र में था. फिलहाल पुलिस ने वकील हस्तीमल सारस्वत की सुरक्षा बढ़ा दी है.
Source link