कन्हैयालाल मर्डर केस में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार: उदयपुर में बीते 28 जून को हुई टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या (Udaipur Murder Case) के मामले में जांच एजेंसी एनआईए ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में छठे आरोपी के रूप में पकड़ा गया वसीम अली (Wasim (*12*)) कन्हैयालाल की दुकान के सामने एक बुटिक पर कमीशन बेस पर काम करता है. जानें कौन हैं वसीम अली है और इस केस में क्या है उसकी भूमिका.
Source link