कभी अमरूद को गरीबों का फल माना जाता था. लेकिन अब इसके गुणों का लोहा पूरी दुनिया मानती है. यह एक पौष्टिक फल है, जो आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसकी विशेषता यह भी है कि यह स्वास्थ्य को ठीक रखता है. इस विदेशी फल से भारत ने बहुत ही अपनापन दिखाया है. अब तो लगता है कि यह जैसे भारत का ही फल है. पूरी दुनिया में अमरूद की सबसे अधिक उपज वाले देशों में भारत का नाम शुमार है. विशेष बात यह है कि भारत उन देशों को भी अमरूद निर्यात करता है, जहां इसकी उत्पत्ति हुई है.
Source link