जोधपुर में साइबर फ्रॉड के बड़े मामले का खुलासा: राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े मामले का खुलासा ((*8*) fraud uncovered) करते हुये झारखंड-बिहार बॉर्डर (Jharkhand-Bihar Border) के गांव से दो ठगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ठगों ने झारखंड में बैठकर राजस्थान के एक व्यक्ति के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी कर आठ लाख से ज्यादा रुपये पार कर लिये. जोधपुर की रातानाडा पुलिस ठगो से पूछताछ में जुटी है.
Source link