सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने बताया कि ‘मुझे उस तरह का गाना गाने का मौका मिल रहा है जो मुझे पसंद हैं. तो ये देसी है, इसकी जड़े हैं और मैं दिल्ली में हूं. इसलिए आप कह सकते हैं कि निजामुद्दीन मस्जिद मेरी फिल्म का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है. 800 बरसों से महिलाओं को वहा गाने की परमिशन नहीं है. गुरुवार को यहां होने वाली कव्वाली बहुत मशहूर है और डॉक्यूमेंट्री में इसे भी फिल्माया गया है’.
Source link