Ranji Trophy Winner. मध्यप्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. 41 बार की चैंपियन मुंबई को फाइनल में हराकर पहली बार मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. रविवार के दिन फायनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को 6 विकेट से मात दी थी. 23 साल पहले यानी 1998- 99 में मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी फायनल में पहुंची थी. तब टीम के कप्तान चंद्रकांत पंडित थे, जो आज मध्य प्रदेश टीम के कोच हैं. तब मध्य प्रदेश को कर्नाटक के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. उनकी कप्तानी में टीम हार गयी थी लेकिन उनके कोच रहते टीम जीती. मध्यप्रदेश ने लंबे सालों के रणजी ट्रॉफी के खिताब का सूखा खत्म किया है.
Source link