जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड और इंडियन फाइल स्टोरेज तथा शेयरिंग प्लेटफॉर्म ‘डिजिबॉक्स’ ने नए स्टोरेज सॉल्यूशन विकसित करने के लिए साझेदारी की है. इससे जियो के मौजूदा और भावी यूजर्स की क्लाउड स्टोरेज सर्विस की जरूरतें पूरी हो सकेंगी. इस साझेदारी से हाल ही में पेश किए गए 20 जीबी के स्टोरेज स्पेस के अलावा यूजर्स को जियो फोटोज ऐप के जरिये साइनअप करने पर डिजिबॉक्स पर 10 जीबी का अतिरिक्त स्पेस मिलेगा.
Source link