स्लिम एंड ट्रिम लुक पाने के लिए वर्कआउट करना, डाइट मेंटेन रखने जैसी मशक्क्त करनी पड़ती है. क्या आप जानती हैं, ड्रेसिंग के कुछ खास टिप्स अपनाकर भी आप स्लिम नज़र आ सकती हैं. जी हां, डार्क और लाइट शेड्स के कुछ चुनिंदा कलर आपकी बॉडी के हैवी पार्ट्स को छुपाने में मददगार होते हैं. वहीं व्हाइट और खाकी जैसे लाइट कलर्स में आपका वेट ज्यादा लगने लगता है. आइए जानते हैं ड्रेसिंग से जुड़े कुछ ज़रूरी टिप्स.
Source link