Ram Teri Ganga Maili Star Mandakinin Then and Now Look Photos: मंदाकिनी को फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से खूब लोकप्रियता मिली थी. उन्हें 2 दशक पहले साल 1996 में आई फिल्म ‘जोरदार’ में देखा गया था. वे अब मनोरंजन की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. दर्शक उन्हें राबिल ठाकुर (Rabbil Thakur) के साथ फिल्म जगत में एंट्री करते हुए देखेंगे. बता दें कि राबिल ठाकुर, मंदाकिनी के बेटे हैं.
Source link