विलेन (Villains) के रूप में देखने पर लगता नहीं कि अमरीश पुरी (Amrish Puri) अच्छे किरदार भी निभा सकते हैं, लेकिन नहीं… एक्टर अपने हर किरदार में परफेक्ट लगा है. अमरीश पुरी विलेन के रूप में वह जितने बुरे लगे, उतने ही अच्छे ‘अच्छे किरदारों’ में लगे हैं. अमरीश पुरी ने कई फिल्मों में अच्छे पिता की यादगार भूमिका भी निभाई हैं. आज हम उनकी 90वीं बर्थ एनिवर्सिरी पर उन्हीं अच्छे किरदारों की एक झलक देखते हैं-
Source link