करौली हादसे में बाड़मेर के होमगार्ड के जवान की मौत: राजस्थान के करौली जिले में हुये भीषण हादसे में बाड़मेर के होमगार्ड के जवान (Home guard jawan) की मौत हो गई. इस जवान की आगामी 8 जुलाई को शादी (Marriage) होनी थी. दूल्हे की मौत के बाद उसके घर के साथ ही दुल्हन के घर में भी कोहराम मच गया. हादसे से सात घंटे पहले ही जवान ने अपने परिवार से बात की थी. वह शादी की छुट्टी के लिये आवेदन भी कर चुका था.
Source link