हनुमानगढ़ में ससुर ने किया दामाद का अपहरण: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बेटी के प्रेम विवाह (Love marriage) करने से गुस्साये उसके पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर दामाद का अपहरण (Sasur kidnapped damad) कर लिया और बाद में उसे चार दिन तक बंधक बनाकर रखा. पुलिस की सात टीमों ने चार दिन की भागदौड़ के बाद पांचवें दिन दामाद को मुक्त करवाकर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें कैसे हुआ ये सब.
(*4*)
Source link