International Yoga Day 2022 : भारत से निकली योग विद्या आज पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है. योगासन को हर उम्र के लोगों को करते और उसका लाभ लेते देखा गया है. वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी योग विद्या हर साल 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष की थीम है ‘मानवता के लिए योग’. योग पर लिखा गया प्रामाणिक और सुव्यवस्थित ग्रंथ है ‘योगसूत्र’, जिसे 200 ई.पू. लिखा गया था. पहली बार योग विद्या का सही-सही वर्गीकरण पातंजलि ने किया था. आइए जानते हैं, उन्हीं प्राचीन योग गुरुओं के बारे में.
Source link