आयुष्मान खुराना, फरहान अख्तर, अनिल कपूर और अमृता राव सहित मिश्रा के इंडस्ट्री के कई सहयोगियों और कलाकारों ने अपनी संवेदना जताई हैं. आयुष्मान ने लिखा, ‘अपना ख्याल रखें डियर सर. गहरी संवेदना” अमृता राव ने भी ट्वीट कर कहा, “हम सभी ईश्वर की संतान हैं जो अंततः वहीं लौटेंगे जहां हम हैं.. आपकी मां को ऊंची दुनिया में खुशी मिले.” फिल्म निर्माता ओनिर ने सुधीर मिश्रा को टैग कर लिखा, “आपको बहुत प्यार भेज रहा हूं. माता-पिता का न होना बेहद दुखद होता है.”
Source link