Indore Crime News. एसटीएफ इंदौर को काफी लंबे समय से मुखबिर से शिकायत मिल रही थी कि गुजरात, एमपी, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले हाईवे पर बड़े टैंकरों से एलपीजी चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय है. हाइवे पर ढाबों, तौलकांटों के नेटवर्क की मदद से हर रात 200 से ज्यादा टैंकरों से 50 टन तक गैस चुराई जा रही थी. इस सूचना पर एसटीएफ ने झाबुआ जिले के पिटोल गांव में दबिश दी तो शिकायत सही पायी गयी. टीम ने गिरोह के मुख्य सरगना महेश सोलंकी सहित आठ बदमाशों को पकड़ लिया. महाराष्ट्र के पेट्रोल पंप, वेल्डिंग कंपनियों और पिटोल गांव से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Source link