GoogleTalks Shutting Down: गूगल ने GoogleTalks को 2005 में लॉन्च किया था, और उस समय इसकी सीधी टक्कर स्काइप और MSN के साथ थी. कंपनी ने इसमें वॉइस और वीडियो कॉल फीचर पेश किया था. ये सर्विस कुछ दिनों तक पॉपुलर रही, लेकिन उसके बाद 2017 में लोगों को गूगल हैंगआउट पर शिफ्ट होने की सलाह दी गई. अब गूगल ने अपनी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस गूगल टॉक हैंगआउट को बंद करने का ऐलान कर दिया है.
Source link