Khandwa News: दुष्कर्म के मामले में 10 साल से फरार आरोपी जादूगर नानकराम (Magician Nanakram Rameshwar Gawli arrest from Bihar) उर्फ राजा को पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. पहले पुलिस ने दर्शक बनकर एक घंटे तक उसका जादू का शो देखा. फिर उसे गिरफ्तार करके अपने साथ खंडवा लेकर आई. नानकराम ने 16 साल की किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. 2007 में उस पर केस दर्ज हुआ था, कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह फरार था.
Source link