वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान (Hina Khan) फुल सेफ्टी गियर के साथ स्काइडाइविंग का मजा ले रही हैं. वीडियो की शुरुआत हिना के कैजुअल में इनडोर एडवेंचर हब क्लाइंब में एंट्री करने के साथ होती है. कांच की टनल में उनके साथ उनके ट्रेनर भी देखे जा सकते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, “जिंदगी में एक बार अबू धाबी में दुनिया की सबसे बड़ी इनडोर स्काईडाइविंग टनल क्लाइंब (CLYMB) का अनुभव जरूर करना चाहिए.”
Source link