श्रीगंगानगर में इलाज के नाम पर मासूम से क्रूरता: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके में अंधविश्वास का दिल को दहला देने वाला मामला (Heart wrenching case of superstition) सामने आया है. यहां इलाज के नाम पर चलने फिरने में असमर्थ एक मासूम बच्चे को 2 तांत्रिकों ने गर्दन तक गर्म रेत में गाड़ गया. बाद में लोगों को जब पता चला तो वे वहां पहुंचे और मासूूम को छुड़वाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिकों और मासूम के परिजनों को थाने में तलब किया है.
Source link