31 मई वो तारीख जो बॉलीवुड इंडस्ट्री को ऐसा शोक दी गई, जिसके शायद ही संगीत प्रेमी और इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग भूल पाएंगे. तीन दशकों से ज्यादा समय तक संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले केके (KK) यानी सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) 53 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ गाकर अपने करियर का शुरुआत करने वाले केके को आखिर अचानक क्या हुआ? जानिए आखिर क्या हुआ था पूरा घटनाक्रम.
(*1*)