British Publisher: बुकर सम्मान के चयन में यह अनिवार्य शर्त है कि वह किताब किसी भी ब्रिटेन के प्रकाशक से प्रकाशित हुई हो. इस पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते वक्त अमूमन सारे लेखकों ने इस बात पर दुख जताया. उनका मानना है कि इस अनिवार्य शर्त का खमियाजा कई लेखकों को भुगतना पड़ा है और भविष्य में भी यह लेखकों के लिए बाधक बनेगा. प्रतिक्रिया देने वालों का कहना है कि हर लेखक की पहुंच ब्रिटिश प्रकाशक तक नहीं होती.
Source link