Anil Dujana Gang Prime Member Arrest: यूपी के कुख्यात अनिल दुजाना गैंग (Anil Dujana Gang) के खास बदमाश अमित पंडित को उत्तर-पूर्वी जिला की ज्वाइंट पुलिस टीम ने मथुरा स्थित ओमेक्स इंटरनिटी सोसाइटी में छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार किया है. वह अनिल दुजाना गिरोह का प्रमुख सदस्य होने के साथ-साथ गैंगस्टर उमेश पंडित का रिश्तेदार भी है. राहुल @ अमित पंडित (37) पुत्र ओम प्रकाश निवासी खेड़ा धर्मपुर, ग्रेटर नोएडा, (यूपी) का निवासी है और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है.
Source link