Janhvi Kapoor Upcoming Movies: बॉलीवुड की यंगेस्ट क्यूट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने डायरेक्टर शशांक खेतान (Shashank Khaitan) की फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) से बॉलीवुड में डेब्यू की थीं. ‘धड़क’ के बाद ‘गुंजन सक्सेना’ (The Kargil Girl Gunjan Saxena), ‘रूही’ (Roohi) और ‘घोस्ट स्टोरीज’ (Ghost Stories) जैसी फिल्मों में जाह्नवी को देखने को मिला. फिल्म ‘रूही’ और ‘गुंजन सक्सेना’ में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया. वहीं इन फिल्मों से जाह्नवी, खुद अपनी काबिलियत साबित करने में सफल रही हैं. अब आने वालों में जाह्नवी, बॉलीवुड की करीब आधा दर्जन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, तो देरी किस की..चलिए जानें.
Source link