कोटा में सड़कों पर उतरा गुर्जर समाज: कोचिंग सिटी कोटा के हिस्ट्रीशीटर रहे देवा गुर्जर की हत्या (Deva Gurjar homicide case) की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कोटा में आज आक्रोशित गुर्जर समाज ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि देवा के परिजनों और गवाहों को धमकाया जा रहा है. उन्होंने इस हत्या के पीछे बेगूं विधायक राजेन्द्र विधूड़ी का हाथ होने का आरोप लगाया.
Source link