कुछ लोग कम बजट के चलते चाहकर भी विदेश नहीं जा पाते हैं और भारत की ही सैर कर अपनी अधूरी ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करते हैं. वैसे तो भारत में भी खूबसूरत डेस्टीनेशन्स की कमी नहीं है. लेकिन अगर आप चाहें, तो भारत की ट्रिप जितने पैसों में ही दुनिया के कुछ और देशों की सैर कर सकते हैं. जी हां, हिल स्टेशन से लेकर समुद्र की लहरों, चकाचौंध इमारतों और एतिहासिक टूरिस्ट स्पॉट तक कम पैसों में आप अपनी फेवरेट जगह की ट्रिप आसानी से प्लॉन कर सकते हैं.
Source link