OMG : ग्वालियर में एक पति ने अपनी पत्नी को चांटा मार दिया. गुस्साई पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति की जमकर पिटाई कर दी. मुरैना जिले के रिठौरा गांव के पास रहने वाले संजय सिंह का पत्नी पूजा से विवाद हुआ. इस पर संजय ने पूजा को एक थप्पड़ मार दिया. गुस्साई पत्नी जान देने पर आमादा हो गई, तो संजय पत्नी पूजा को ग्वालियर स्थित मायके छोड़ने आ गया. यहां घर में घुसते ही पूजा का परिवार संजय पर टूट पड़ा. पहले उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी और फिर सबने मिलकर संजय को जमकर पीटा. ससुराल में पिटने के बाद पति थाने पहुंचा और पुलिस से बोला साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ.
Source link