Manushi Chhillar Summer Look: गर्मी के मौसम में कूल और कंफर्टेबल ड्रेस हर कोई पहनना चाहता है. ऐसे में अगर आप अपने समर लुक को स्टाइलिश और क्यूट बनाना चाहती हैं तो मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर के समर लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. मानुषी का ये लुक काफी एलीगेंट है और हर किसी के वार्डरोब में आसानी से आ सकता है. अगर आप कॉलेज गोइंग हैं तो ये लुक आप जरूर ट्राई करें. बता दें कि इन दिनों मानुषी अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज (prithviraj film) के प्रमोशनल इवेंट पर काफी नजर आ रही हैं और उनके स्टाइल और लुक पर हर किसी की नजर है
Source link