Sex Racket Busted in Cross River Mall: आनंद विहार इलाके में क्रॉस रिवर मॉल के हैवन स्पा स्पा सेंटर (Spa Center) में मसाज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया गया है. स्पा सेंटर के मालिक और 11 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया है कि स्पा का लाइसेंस खत्म हो चुका था. फिलहाल पुलिस की टीम ने एसडीएम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को स्पा सेंटर को सील करने के लिए लिखा है. कुछ दिन पहले भी क्रॉस रिवर मॉल में एवन नाम के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का आनंद विहार और स्पेशल स्टॉफ की टीम ने भंडाफोड़ किया था.
Source link