उम्मेद क्लब केस में पीड़िता पहुंची जोधपुर हाईकोर्ट: सनसिटी जोधपुर के प्रसिद्ध उम्मेद क्लब (Umaid Club Case) में पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की का वॉशरूम में गलत वीडियो बनाये जाने के कथित मामले में पीड़िता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पीड़िता ने मामले की सीबीआई जांच (CBI probe) की मांग की है. हाईकोर्ट ने पीड़िता की याचिका पर सुनवाई करने के बाद इस मामले में संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी किये हैं.
Source link