गर्मी के मौसम में घर को साफ रखने के लिए डस्टिंग करना जरूरी होता है. हालांकि, पूरे घर को चमकाना अपने-आप में काफी मुश्किल काम हो जाता है. ऐसे में डस्टिंग के दौरान पुराने सॉक्स, ह्यूमिडिफायर, फैब्रिक सॉफ्टनर और वेट मॉप आपकी डस्टिंग को आसान बना सकते हैं. जी हां, डस्टिंग के ट्रैडिशनल तरीकों की बजाए कुछ जरूरी टूल्स को अपनी डस्टिंग में शामिल कर आप घर के हर कोनों को चुटकियों में चमका सकते हैं.
Source link