India-US Ties: गर्मियों के सीजन में हिंदुस्तानी आम (Mango) की चर्चा न हो भला ऐसा कैसे हो सकता है. भारतीय आम की मिठास अमेरिका (US) में महसूस की जा रही है. इंडियन एंबैसडर तरणजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) ने कहा है कि भारत हर छोटी बड़ी खुशी अमेरिका के साथ सेलिब्रेट करता है.
Source link