सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 (IPL) का 70वां और आखिरी लीग मुकाबला 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा है. एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) निजी कारणों की वजह से स्वदेश लौट गए हैं. मौजूदा आईपीएल में विलियसमन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, ‘हमारे कप्तान केन विलियमसन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड वापस लौटेंगे. हम केन विलियमसन और उनकी पत्नी को शुभकामनाएं देते हैं.’
Source link