Harda Samachar : कहते हैं जाको राखे साइंया मार सके न कोई. बीती रात हरदा में इसी तरह का वाकया देखने को मिला. शहर के निजी बैंक में केशियर सौरभ विश्वकर्मा पारिवारिक विवाद में परेशान होकर पंखे पर रस्सी का फंदा बांधकर झूल गया था. इस घटनाक्रम के पहले उसने फंदे का एक फोटो अपने दोस्त केशव को भेजा. केशव के पैरों तले जमीन खिसक गयी. उसने आनन-फानन में पुलिस को फोन किया. पुलिस भी भागी भागी बताए गए पते पर पहुंच गयी.
Source link