(*10*)राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अपडेट: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2022) की एक पारी का पेपर रद्द होने के बाद अब इस मामले के कई तार खुलने लगे हैं. वहीं परीक्षा में गड़बड़ी के तार राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी जुड़ने लगे हैं. जयपुर पुलिस ने एक ऐसे अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है जिसके पास 142 प्रश्नों की उत्तर कुंजी मिली है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसके भाई ने उसके लिये यह डील 10 लाख रुपये में की थी.
(*10*)
(*10*)Source link