दुनिया को ‘पुरुष प्रधान’ जगह बताते हुए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कहा कि लोग कामकाजी माताओं की भावनाओं को नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि लोग एक कामकाजी मां के जीवन और भावनाओं को समझते हैं, क्योंकि दुनिया पुरुष प्रधान है. लेकिन मैं तो एक महिला हूं, तो भी जब तक मैं मां नहीं बन गई, तब तक मैं भी इसे समझ नहीं पाई. आज, मेरे पास महिलाओं के लिए बहुत सम्मान और प्यार की मजबूत भावना है.”
Source link