ATM Fraud. ग्वालियर चंबल में CMS इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी बैंक ATM में रुपया डालने का काम करती है. CMS कंपनी के अलग-अलग बैंक से अनुबंध है. उसके तहत कंपनी कर्मचारी कैश वैन के साथ ATM में रुपया डालने जाते हैं. कंपनी ने भिंड में ATM में रुपया डालने के लिए दो कर्मचारियों को तैनात किया है. आशीष और सतेंद्र नाम के कर्मचारी भिंड के ATM में रुपया डालने का काम करते हैं. आशीष और सत्येंद्र ने रुपया डकारने की नई तरकीब ईजाद कर ली.
Source link