Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रन के बीच युद्ध को करीब तीन महीने हो चुके हैं. रूस पर कई बार आम लोगों की हत्या और नरसंहार जैसे आरोप लगे हैं, लेकिन हर बार रूस ने इसे खारिज किया. अब पहली बार किसी रूसी सैनिक पर युद्ध अपराध के तहत मुकदमा शुरू किया गया है. इस सैनिक पर आरोप है कि इसने 62 साल के निहत्थे बुजुर्ग की हत्या की है.
Source link