इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच साबित हुआ है. इसमें बेहतर प्रदर्शन के दम पर अतीत में कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में जगह हासिल की है. आईपीएल के इस सीजन में भी कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा साबित की. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिनका यह सीजन बेंच पर बैठे-बैठे बीत गया. इसमें, भारत को इस साल फरवरी में पांचवीं बार अंडर-19 का विश्व कप जिताने वाले कई प्लेयर शामिल हैं. इस लिस्ट में टीम के कप्तान यश धुल, ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर के अलावा कई और नाम हैं. जिन्हें आईपीएल 2022 में खेलने का अब तक मौका नहीं मिला.
Source link