मैक्सिमा ने भारत में अपनी नई बजट स्मार्टवॉच मैक्स प्रो X1 लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. मैक्सिमा मैक्स प्रो X1 ‘मेड इन इंडिया’ की कीमत 1,999 रुपये है और ये तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, पिंक और ग्रीन में आता है. मैक्सिमा मैक्स प्रो एक्स1 एक बार चार्ज करने पर 10-दिन का बैटरी बैक अप देगा, जबकि भारी इस्तेमाल छह दिनों तक रनटाइम की पेशकश करेगा. इसमें 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देने की बात कही गई है.
Source link