Bhopal Cyber Crime : (*11*) के ग्यारह बड़े प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई मेल मिला है. ये किसी रशियन गर्ल के नाम से बनी ID से आया. मेल मिलते ही हड़कंप मच गया. धमकी के बाद स्कूल प्रबंधन ने संबंधित थाने को इसकी जानकारी दी. (*11*) पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि (*11*) शहर के 11 प्राइवेट स्कूल में बम होने की सूचना मिली थी. खबर मिलते ही पुलिस ने सभी स्कूलों की बारीकी से जांच की.
Source link