दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से फरवरी 2021 में शादी की थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी के चर्चे खूब हुए थे. 14 मई 2021 में दीया और वैभव के बेट अव्यान आजाद रेखी का जन्म हुआ था. हालांकि दीया और वैभव ने जुलाई में बेटे के जन्म का खुलासा किया था. दीया ने बताया था कि अव्यान जन्म के समय प्री-मैच्योर थे. अब बेटे अव्यान के पहले जन्मदिन पर दीया मिर्जा ने उन दिनों को याद किया है.
Source link