(*7*)आईपीएल के निर्णायक दौर का शायद यह दबाव ही है कि बीता सप्ताह कप्तानों के लिए निराश करने वाला रहा. कोई भी कप्तान बल्ले या गेंद से कुछ खास नहीं कर पाया. उधर, केकेआर के पूर्व कप्तान अब आरसीबी के दिनेश कार्तिक ‘फिनिशर’ माने जाने लगे हैं. पिछले दो मैचों में भी उन्होंने इस काम को बखूबी अंजाम दिया है. आक्रामक 26 और 30 रन की पारी खेलकर उन्होंने टीम की जीत सुनिश्चित की. यहां दिलचस्प है कि प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम का फैसला टॉप पर कायम लीग की दो नई टीमों के बीच हुए मुकाबले से हुआ है.
(*7*)
(*7*)Source link