अपने इतिहास के गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) में रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. वे यूनाइटेड नेशनल पार्टी (UNP) के नेता हैं. वे पिछली बार संसद का चुनाव हार गए थे.
(*1*)