कई बार कुछ महिलाएं कम हाइट के चलते अपने आप को थोड़ा असहज महसूस करती हैं. शरीर की लंबाई बढ़ना इंसान के वश में नहीं होता. कई कारण होते हैं हाइट ना बढ़ने के. साइंस के अनुसार, किसी व्यक्ति की हाइट का बढ़ना या ना बढ़ना अनुवांशिक भी हो सकता है. कम हाइट के कारण कुछ महिलाएं अंडरकॉन्फिडेंट होती हैं और दूसरों से छोटी ना लगें, इसके लिए वे अलग-अलग तरह के फुटवियर का इस्तेमाल भी करती हैं. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही फुटवियर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप लंबी दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेंगी.
Source link