भरतपुर में जश्न के दौरान दो (*15*)ों में पथराव : राजस्थान में जोधपुर के बाद अब भरतपुर (Bharatpur) में दो (*15*) आपस में भिड़ गए. यहां सोमवार रात को जश्न मनाने के दौरान माहौल खराब हो गया. उसके बाद दोनों (*15*) आमने-सामने हो गए. इस पर वहां जमकर पत्थर और कांच की खाली बोतलें फेंकी (Violence) गईं. उपद्रव में तीन लोग जख्मी हो गए. भारी पुलिस फोर्स में मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला. 15 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.
Source link