On This day: क्रिकेट के लिए आज की तारीख यानी 9 मई बेहद खास है. आज से 45 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनेसमैन कैरी पैकर ने अपनी एक जिद से क्रिकेट खेलने और देखने का अंदाज बदल दिया था. उनकी वर्ल्ड सीरीज के कारण क्रिकेट की दुनिया में भूचाल आ गया था. तब इस सीरीज से टोनी ग्रेग, इयान चैपल, इमरान खान, रिचर्ड हैडली जैसे दिग्गज भी जुड़ गए थे. मामला कोर्ट तक पहुंचा और काफी बवाल हुआ. खैर, डेढ़ साल बाद लीग बंद हो गई. लेकिन उस समय जो बदलाव आए, आज भी क्रिकेट उसी के इर्द-गिर्द चल रहा है.
Source link