गर्मी में ठंडा पानी (Cool Water) पीना भला किसे पसंद नहीं होगा. वहीं पानी को ठंडा रखने के लिए कुछ लोग फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं. तो कुछ लोग आज भी ठंडे पानी के लिए मटके पर निर्भर रहना ही पसंद करते हैं. हालांकि अक्सर कहा जाता है कि मटके का पानी फ्रिज की तुलना में कम ठंडा रहता है. लेकिन अगर आप चाहें, तो सिकोरा और सूती कपड़े जैसी छोटी-छोटी ट्रिक्स ट्राय करके मटके के पानी को भी नेचुरली कूल और चिल्ड बनाया जा सकता है.
Source link